कोरिया बैकुंठपुर।  राज्य सरकार द्वारा संचालित मोर दुआर-साय सरकार महाभियान के तहत बैकुण्ठपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक  भईया लाल रजवाड़े ने बुधवार को जिले के विभिन्न गांवों का दौरा कर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों का सर्वेक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि जो भी परिवार अभी तक स्थायी प्रतीक्षा सूची अथवा आवास प्लस सूची में शामिल नहीं हो पाए हैं, वे 30 अप्रैल 2025 से पूर्व पंजीयन अवश्य कराएं।विधायक श्री रजवाड़े ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार 15 से 30 अप्रैल तक मोर दुआर-साय सरकार महाभियान के अंतर्गत विशेष आवास सर्वेक्षण पखवाड़ा संचालित किया जा रहा है। इसके प्रथम चरण में जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतीकात्मक रूप से एक-एक परिवार का सर्वेक्षण किया जा रहा है। इस क्रम में विगत दिनों मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बस्तर जिले के घाटपदमपुर ग्राम से राज्य स्तरीय अभियान का शुभारंभ किया था। वहीं 17 अप्रैल को विधायक एवं सांसद, 18 अप्रैल को जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य तथा 19 अप्रैल को जनपद अध्यक्ष एवं सदस्य द्वारा सर्वेक्षण किया जाएगा। विधायक श्री रजवाड़े ने ग्रामीणों को बताया कि इस अभियान के तहत छूटे हुए पात्र परिवारों की पहचान कर उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए आवास प्लस 2.0 मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। इच्छुक हितग्राही स्वयं भी द्धह्लह्लश्चह्य://श्चद्वड्ड4द्द.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ /द्बठ्ठ द्घशड्ड श्चश्च. द्धह्लद्वद्य लिंक से एप डाउनलोड कर पंजीयन कर सकते हैं।जानकारी के मुताबिक  30 अप्रैल के पश्चात भारत सरकार द्वारा सर्वेक्षण कार्य बंद कर दिया जाएगा और इसके उपरांत किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। इस अवसर पर ग्रामीणों ने मशाल रैली निकालकर आमजन को जागरूक किया तथा सरकार की इस पहल का स्वागत किया।