
रायपुर/कोरबा। जनसंपर्क दिवस के अवसर पर PRSI का आयोजन आज सोमवार को राजधानी रायपुर में होने जा रहा है। AI और जनसंपर्क की भूमिका पर संगोष्ठी के अवसर पर पत्रकारिता और जनसंपर्क के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को पुरस्कृत/सम्मानित किया जाएगा। इस कड़ी में वेदांता बालको के जनसम्पर्क विभाग में सेवारत विजय वाजपेई को भी सम्मानित किया जाएगा।
राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस के उपलक्ष्य में पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) रायपुर चैप्टर द्वारा 21 अप्रैल को कार्यक्रम रायपुर स्थित एनआईटी कैंपस के गोल्डन टावर में शाम 6 बजे से प्रारम्भ होगा। प्रदेश और देश के जनसंपर्क, संचार और मीडिया जगत से जुड़े प्रमुख लोग इसमें शामिल होंगे।/कोरबा। जनसंपर्क दिवस के अवसर पर PRSI का आयोजन आज सोमवार को राजधानी रायपुर में होने जा रहा है। AI और जनसंपर्क की भूमिका पर संगोष्ठी के अवसर पर पत्रकारिता और जनसंपर्क के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को पुरस्कृत/सम्मानित किया जाएगा। इस कड़ी में वेदांता बालको के जनसम्पर्क विभाग में सेवारत विजय वाजपेई को भी सम्मानित किया जाएगा।
राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस के उपलक्ष्य में पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) रायपुर चैप्टर द्वारा 21 अप्रैल को कार्यक्रम रायपुर स्थित एनआईटी कैंपस के गोल्डन टावर में शाम 6 बजे से प्रारम्भ होगा। प्रदेश और देश के जनसंपर्क, संचार और मीडिया जगत से जुड़े प्रमुख लोग इसमें शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में रामशंकर अग्निहोत्री स्मृति पुरस्कार से विजय वाजपेई (वेदांता-बालको) को समानित किया जाएगा। गौरतलब है कि विजय बाजपेई ने अपने करियर की शुरुआत दैनिक जागरण, सहारा समय जैसे नामचीन समाचार पत्रों में पत्रकारिता से की थी। उन्होंने इसके बाद जनसंपर्क के क्षेत्र में कदम रखा। वर्ष 2008 से वे अब तक अपनी सेवाएं बालको के जनसंपर्क विभाग में देते आ रहे हैं। जनसंपर्क व पत्रकारिता का उन्हें काफी लंबा अनुभव है। अकादमिक दृष्टिकोण से लेकर लाभकारी व्यवसायिक प्रतिबद्धता से वे बखूबी वाकिफ हैं।
इनके अलावा वरिष्ठ पत्रकार मुकेश एस. सिंह को डी.पी. चौबे स्मृति जनसंपर्क पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही पं. स्वराज्य प्रसाद त्रिवेदी स्मृति पुरस्कार से सौरभ शर्मा (जनसंपर्क उपसंचालक), बबन प्रसाद मिश्र स्मृति पुरस्कार से नसीम अहमद, रमेश नैयर स्मृति पुरस्कार से एस.के. रूप, इरा झा स्मृति पुरस्कार से डॉ. कीर्ति सिसोदिया, परितोष चक्रवर्ती स्मृति पुरस्कार से सत्येश भट्ट सम्मानित किए जाएंगे।
संगोष्ठी में तकनीक और जनसंपर्क की भूमिका पर चर्चा भी होगी। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सकारात्मक उपयोग और जनसंपर्क की भूमिका” पर केंद्रित है। इस विषय पर एक विशेष संगोष्ठी आयोजित की जाएगी, जिसमें एनआईटी रायपुर के कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रोफेसर डॉ. दिलीप सिंह सिसोदिया मुख्य वक्ता होंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरुण सखा श्रीवास्तव,विशिष्ट अतिथि सुश्री शुचि मिश्रा BALCO कंपनी संवाद प्रमुख ( PR & Communication) होंगे।
डॉ. शाहिद अली ने बताया कि PRSI रायपुर चैप्टर द्वारा यह आयोजन पिछले सात वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है, और यह न केवल एक सम्मान समारोह है, बल्कि यह मंच विचार-विनिमय और बौद्धिक संवाद का भी अवसर प्रदान करता है। इस वर्ष की थीम आने वाले समय में जनसंपर्क को एक नई दिशा देगी।