कोरबा। भारतीय जनता पार्टी बालको नगर मंडल द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रथम पारंपरिक पर्व हरेली तिहार का भव्य आयोजन बालको राम मंदिर के सामने प्रांगण में किया गया। लोकपरंपरा, खेल और छत्तीसगढ़ी संस्कृति से परिपूर्ण इस आयोजन ने पूरे क्षेत्र को उत्सवमय वातावरण से सराबोर कर दिया।कार्यक्रम में ग्रामीण खेलों और प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देते हुए नारियल फेंक, रस्सी खींच, गेड़ी दौड़ समेत कई पारंपरिक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिससे प्रतिभागियों में उत्साह की लहर देखी गई।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व नेता प्रतिपक्ष, पार्षद तथा रूढ्ढष्ट सदस्य श्री हितानंद अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने हरेली तिहार को छत्तीसगढ़ की अस्मिता से जुड़ा पर्व बताते हुए इस तरह के आयोजनों की सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल महामंत्री जय राठौर ने अत्यंत ऊर्जा और संयोजन के साथ किया, जबकि मंडल उपाध्यक्ष मनोज भारिया ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट किया।
हरेली तिहार के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी बालको मंडल ने न केवल पारंपरिक छत्तीसगढ़ी लोक उत्सवों को जीवंत किया, बल्कि सामाजिक एकता, सांस्कृतिक जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। यह आयोजन बालको क्षेत्र में जनसंपर्क, संगठनात्मक सामंजस्य और लोकसंस्कृति को एक मंच पर लाने का सफल प्रयास रहा।