
नई दिल्ली। ग्वालियर पुलिस की एक बड़ी चूक के कारण पॉक्सो पीड़िता किशोरी को तीन दिन तक गलत ट्रेन में यात्रा करनी पड़ी। पुलिस को किशोरी को छत्तीसगढ़ के बलरामपुर ले जाना था, लेकिन वह उत्तर प्रदेश के बलरामपुर पहुंच गई। चार महीने पहले किशोरी ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर मिली थी और बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश की गई थी। वहां से उसे ग्वालियर के बालिका गृह भेजा गया।
पुलिस ने कराया गलत टिकट
काउंसलिंग के दौरान पता चला कि वह पॉक्सो केस की पीड़िता है और उसका परिवार छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के बलरामपुर में रहता है। बाल कल्याण समिति ने पुलिस को किशोरी को घर पहुंचाने का आदेश लिया, लेकिन पुलिस ने ट्रेन का रिजर्वेशन उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के लिए करा लिया। अंतत:, तीन दिन बाद पुलिस सही ठिकाने पर पहुंची और किशोरी को उसके माता-पिता के सुपुर्द किया।