काशी विश्वनाथ: आज 10 अगस्त 2025 से काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में प्लास्टिक वस्तुओं पर प्रतिबंध लागू हो जाएगा. मंदिर प्रशासन ने यह फैसला पर्यावरण को स्वच्छ रखने और धाम को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए लिया है. इस प्रतिबंध के तहत, मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार की प्लास्टिक सामग्री, जैसे दूध के पात्र, माला की टोकरी या प्लास्टिक लोटा, ले जाना सख्त मना होगा. यह फैसला मंदिर न्यास की बैठक में लिया गया था और सावन के महीने में ही सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.