शिवरीनारायण। नगर में इन दिनों रेत रेत माफिया ने पहले ट्रैक्टरों के माध्यम से सैकड़ों ट्रिप रेत का अवैध भंडारण कराया। अब रात के अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रैक्टरों से भंडारित कराए गए रेत को हाइवा से लोड करवा कर बेच रहे हैं। कार्रवाई करने में खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
नगर के केरा रोड बाईपास में पेट्रोल पंप के सामने, केरा रोड़ हॉटल राघव इन के पीछे व केरा रोड के पवन फ्यूल्स के सामने भट्टा में बड़ी मात्रा में अवैध रेत का भंडारण कराया हैं। जिसे रात के समय हाइवा में लोड कराकर बेचा जाता है। रात होते ही नगर की सडक़ों में हाइवा वाहनों का आना शुरू हो जाता हैं। हाइवा चालकों के पास रेत माफियाओ का मोबाइल नंबर होता है।
माफिया मोबाइल के माध्यम से हाइवा चालकों को निर्देश देते रहते हैं और जिन जगहों पर रेत की डंपिंग कराई गई है, वहां हाइवा में जेसीबी मशीन से रेत लोड कराई जा रही है। यह प्रकिया रात भर चलती है। रात भर मे पचास से अधिक हाइवा रेत का अवैध कारोबार रेत माफिया करते हैं। रेत माफिया ये जानते हैं कि खनिज विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी रात में कार्रवाई करने नहीं पहुंचते, इसी का फायदा उठाकर रेत माफिया रातभर काली कमाई कर रहे हैं। रेत की चोरी से खनिज विभाग को रोजाना लाखों रुपए की रॉयल्टी का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
रेत के अवैध भंडारण की जानकारी मिली है: टेकेंद्र रेत का अवैध भंडारण कराने की जानकारी संज्ञान में आई है। टीम भेजकर जांच कराएंगे। रेत का अवैध भंडारण कराकर बेचने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। -टेकेंद्र नुरूटी, तहसीलदार, शिवरीनारायण