
कोरबा। पुलिस विभाग में कसावट का काम जारी है। कटघोरा सबडिवीजन के अंतर्गत आने वाले पुलिस थाना बांगो के निरीक्षक उषा सोंधिया को शिकायत पर हटा दिया गया है उप निरीक्षक दुर्गेश वर्मा की पदस्थापना इस थाना में की गई है।खबर के अनुसार हाल में ही बांगो थाना प्रभारी पर एक्शन लिया गया और उन्हें निलंबित कर दिया गया। पता चला कि धारा 185 की कार्रवाई के चक्कर में यह सब हुआ। अधिकारी के पास इस आशय की शिकायत पहुंची थी। इसे गंभीरता से लिया गया और थाना प्रभारी को निलंबित कर लाइन अटैच करने की कार्रवाई की गई। इससे पहले साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की सरायपाली परियोजना में कुल ट्रांसपोर्टर के दो पक्षों में विवाद और मारपीट के बाद उठे सवाल को लेकर पाली थाना के तत्कालीन प्रभारी विनोद सिंह को निलंबन के साथ हटा दिया गया।
अब पाली की जिम्मेदारी निरीक्षक युवराज तिवारी के कंधे पर है। इन सब के बीच मसाला कायम है कि सरायपाली कांड से पहले कोरबा जिले के विभिन्न स्थानों और चौकिया के प्रभारी के तबादले को लेकर जो लिस्ट जारी की गई थी उसे पर अमल आखिर कब होगा और यह अटका क्यों है।