कुआं धसकने की घटना में & लोगों के दबने की आशंका
कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जटगा पुलिस चौकी के बनवार गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। गांव में एक क‘चा कुआं अचानक धंस गया, जिसकी चपेट में आकर एक ही परिवार के तीन सदस्य मलबे में दब गए। करीब 21 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। अब बड़ी पोकलेन को रेस्क्यू में लगाया गया है।
घटना उस समय हुई जब छेदुराम श्रीवास, उनकी पत्नी कंचन बाई और पुत्र गोविंद श्रीवास एक क‘चे कुएं से मोटर पंप निकालने का प्रयास कर रहे थे। बताया जा रहा है कि दो-ढाई महीने पहले बनाए गए इस क‘चे कुएं में हालिया बारिश के कारण पानी भर गया था और उसके चारों ओर की मिट्टी भी काफी नम थी। इसी नमी के कारण कुएं की मिट्टी अचानक धंस गई, जिससे तीनों लोग कुएं में समा गए। स्थानीय लोगों को इस हादसे की जानकारी कुछ घंटों बाद मिली, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। तत्पश्चात स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया गया। कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि राहत कार्य में कई तरह की व्यावहारिक चुनौतियां सामने आ रही हैं। यहां की मिट्टी बेहद चिपचिपी है, जो जेसीबी मशीनों के बकेट में बार-बार चिपक जा रही है, जिससे काम की गति धीमी हो रही है। साथ ही कुएं की गहराई और चारों ओर की दलदली स्थिति के कारण मिट्टी को बाहर निकाल कर दूर ले जाना भी कठिन हो रहा है।प्रारंभ में तीन जेसीबी मशीनों से मलबा हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन संतोषजनक परिणाम नहीं मिल पाने पर अब एक बड़ी चैन-पोकलेन मशीन को रेस्क्यू में लगाया गया है। प्रशासन को उम्मीद है कि इस मशीन की मदद से मलबे तक बेहतर पहुंच बनाकर दबे हुए लोगों तक जल्द पहुंचा जा सकेगा। फिलहाल गांव में बेचैनी का माहौल है। परिजन और ग्रामीण लगातार घटनास्थल पर मौजूद हैं और किसी चमत्कार की उम्मीद लगाए हुए हैं। प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन को युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है और हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं कि दबे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।