भुवनेश्वर। भगवान श्रीजगन्नाथ के पवित्र मंदिर पुरी में निशुल्क दर्शन की परंपरा को निशाना बनाकर श्रद्धालुओं को ठगने की एक और बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। ‘इंडिया थ्रिल्स’ नामक एक फर्जी वेबसाइट श्रद्धालुओं को विशेष दर्शन का झांसा देकर पैसे ऐंठ रही थी। इस वेबसाइट पर साधारण दर्शन के लिए 50 रुपये, त्वरित दर्शन के लिए 100 रुपये और वीआईपी दर्शन के लिए 500 रुपये तक की दरें निर्धारित की गई थीं। इतना ही नहीं, वेबसाइट पर मंदिर का इतिहास, पूजा-पद्धति और दर्शन व्यवस्था की विस्तृत जानकारी भी डाल दी गई थी, ताकि लोग इसे असली समझकर आसानी से झांसे में आ जाएं। वास्तविकता यह है कि पुरी श्रीजगन्नाथ मंदिर में प्रवेश व दर्शन पूरी तरह नि:शुल्क है। मंदिर प्रशासन ने बार-बार श्रद्धालुओं को सचेत किया है कि किसी भी प्रकार का शुल्क अथवा टिकट दर्शन के नाम पर नहीं लिया जाता। संचार विभाग ने भी स्पष्ट किया है कि इस तरह की वेबसाइटें पूरी तरह भ्रामक और अवैध हैं।
इस मामले पर पुरी के एसपी प्रतीक सिंह ने कहा, “श्रद्धालुओं को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच में जुट गई है। साइबर विशेषज्ञों की मदद से ठगों के गिरोह की पहचान और ठिकानों का पता लगाया जाएगा। दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।”