
कोलकाता ,0९ अगस्त ।
पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। सरकार ने पत्र के जरिए कहा कि एसआईआर को लेकर पश्चिम बंगाल के सीईओ और राज्य सरकार के बीच कोई परामर्श नहीं हुआ है। ममता बनर्जी सरकार ने पत्र के जरिए कहा कि कुछ समाचार पत्रों और समाचार चैनलों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने चुनाव आयोग को सूचित किया है कि पश्चिम बंगाल मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए तैयार है। हालांकि, ऐसा प्रतीत होता है कि इस संबंध में पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय द्वारा राज्य सरकार से कोई परामर्श नहीं किया गया और ना ही इसकी कोई पूर्व सूचना दी गई थी। बंगाल सरकार ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से प्रेस रिपोर्ट की सामग्री की पुष्टि करने को कहा है ताकि किसी भी गलत सूचना को दूर किया जा सके।