
भाभी जी घर पर हैं सीरियल से घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक से एक बार फिर सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. अपने बर्थडे के मौके पर शुभांगी ने एक बेहद स्टनिंग फोटोशूट कराया है जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. ब्लैक ड्रेस में रेड रोज़ डिटेलिंग और परफेक्ट मेकअप के साथ एक्ट्रेस का यह अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. इन तस्वीरों के साथ शुभांगी ने कैप्शन लिखा – एक साल और समझदार आत्मप्रेम मुझे जन्मदिन मुबारक हो। उनके इस बोल्ड अंदाज को देखने के बाद फैंस लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. किसी ने उन्हें ‘स्टनिंग’ बताया तो कोई उनकी खूबसूरती पर फिदा हो गया. वहीं टीवी एक्ट्रेस मेघा धाडे ने भी कमेंट करते हुए लिखा, समझदार और सुंदर, जन्मदिन मुबारक हो बेबी। शुभांगी का यह लुक न सिर्फ फैंस बल्कि इंडस्ट्री के दोस्तों को भी काफी पसंद आ रहा है. एक्ट्रेस का यह बोल्ड अवतार यह साबित करता है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है।