
कोरबा । अब सभी क्षेत्रों में भामसं की ताकत बढऩे लगी है। विद्युत मंडल व कोयला के अलावा कई क्षेत्र ऐसे है जहां पर लगातार भामसं के कार्यकर्ता सक्रिय है। और परिणाम भी सामने आने लगे है। विद्युत मंडल में राधेश्याम जायसवाल व सत्येन्द्र्र दूबे ने संगठन को मजबूत करने का बेडा उठाया था। वर्तमान में राधेश्याम जायसवाल भामसं के राष्ट्रीय सचिव है। व सत्येन्द्र दूबे आरएसएस में काम कर रहे है। इन दोनों नेताओं की चर्चा आज भी होती है। नवरत्न बरेठ बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री है इनके साथ चंद्र शेखर दूबे , अजय मिश्रा ,अमर सिंह राठौर , केदार राठौर सुनीता जयसवाल, ाब्बीर मेमन सक्रिय होकर कार्य रहे है। कोरबा पूर्व में संदीप राठौर व श्याम सुंदर खुटे ने संगठन को मजबूत किया है। भामसं जिला अध्यक्ष अजय मिश्रा के नेतृत्व में लगातार काम हो रहे है। कोरबा जिले में भामसं की सक्रियता देखनी लगी है। कोयला क्षेत्र में बीकेकेएमएस को दो भागों में बाटतें हुए कोरबा कुसमुंडा का दायित्व धीरेन्द्र चंद्रा व रंजय सिंह को दिया गया है। जबकि गेवरा दीपका में राम नारायण साहू रमेया गुरूद्वान का कमान संभाल रहे है। इसके परिणाम भी दीपका में देखने को मिला । सदस्य अभियान में बीकेकेएमएस अभी तक सबसे आगे है। रमेश गुरूद्वान ने इसका श्रेय सभी को देते हुए कहा कि मनोज सिंह शिव शंकर शुक्ला ,बनवारी चंद्रा ने लगातार मेहनत की है। दीपका में वीरेन्द्र राठौर व प्रीमत राठौर ने एक कदम पीछे हटते हुए अन्य लोगों को मौका दिया है। जिसके चलते गेवरा में अच्छे परिणाम आए है। वीरेन्द्र राठौर के स्थान पर बाबू सिंह को सचिव व प्रीतम रौठार के स्थान पर रामनारायण साहू को जेसीसी दिया गया। वर्तमान में मदन सिंह व रामनारायण साहू जेसीसी सदस्य है। वीरेन्द्र राठौर व प्रीतम राठौर को संगठन में महत्वपूर्ण स्थान मिला हुआ है। मानिकपुर व जीएम शाखा ने बीकेकेएमएस त्रिकोणी मुकाबले में है। मानिकपुर में शैलेन्द्र सिंह ,संजय सिंह, लनीन पवार, कमलेश सिंह, डीपी गबेल, दिनेश जैन, नर्सिग दास लगातार सक्रिय है। जबकि जीएम शाखा में भुने श्वर कश्यप व संजय दयाल ने अन्य संगठनों के सामने चुनौती प्रस्तुत किया है। रजामार में उत्तम कुलदीप को प्रभारी बनाए जाने के बाद बीकेकेएमएस पहले स्थान के संघर्ष रत है। यहां पर सपन जैना व शिव दयाल साहू सक्रिय है। केन्द्रीय कर्मशाला में बाबू लाल चंन्द्रा राजेन्द्र यादव, दादू लाल यादव, संगठन को दूसरे स्थान पर लाने में सफल रहे। बालको कर्मचारी संघ के देवेन्द्र द्विवेदी व शरद नायक ने सदस्य संख्या में पढोत्ती लिखी है। इनेके कार्यो से कर्मचारी संतुष्ठ है। विद्युत मंडल पताड़ी में शिव पाटले भी म चौहान श्री निर्माणकर कर सदस्य संख्या बढ़ाते हुए चुनौती प्रस्तुत किया है। कोयला क्षेत्र के रंजय सिंह विरेन्द्र चंद्रा, कुलदीप कुमार अशोक सूर्यवंशी ने भी अपने अपने दायित्वों को लगातार निर्हवन कर है है। जिसके चलते ईकाईयों में परिणाम नजर आ रहे है। अशोक सूर्यवंशी का बगदेवा व सिंघाली, अरविन्द सिंह को ढेलावाडी उत्तम कुलदीप को रजागामार प्रतीक पाण्डेय का मानिकपुर का प्रभारी बनाया गया है।