
कोरबा। स्टेशन रोड नाहरपारा स्थित मां वैष्णो दरबार की 20वीं वर्षगांठ 23 जनवरी बसंत पंचमी को धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर सुबह 9 बजे से श्रृंगार के साथ अनुष्ठान शुरू होगा। भजन कीर्तन को भी इस आयोजन में शामिल किया गया है जिसमें कई मानस मंडली हिस्सा लेंगे। मंदिर प्रबंधन की ओर से बताया गया कि दोपहर 1:00 से भंडारा शुरू होगा जो शाम तक चलेगा। 20वीं वर्षगांठ पर आयोजित किया जा रहे कार्यक्रम में सहयोग को लेकर इच्छुक लोग अनिलकांत अरोड़ा, सुदेश मिश्रा और प्रेम मदान से संपर्क कर सकते हैं। अनिल कांत ने बताया कि मंदिर की स्थापना हुई थी। उस समय हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला अंतर्गत ज्वालामुखी शक्तिपीठ से ज्योति लाई गई थी जो यहां पर अखंड रूप से प्रज्वलित की जा रही है।



















