
कोरिया बैकुंठपुर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के सम्माननीय राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव, राज्य सचिव कैलाश सोनी एवं संयुक्त राज्य सचिव शिवानी गणवीर के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट जितेंद्र कुमार गुप्ता के आदेशानुसार जिला संगठन आयुक्त स्काउट कोरिया नागेश्वर साहू के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर के परिसर में प्याऊ घर का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आयुष जायसवाल के करकमलो से सहायक संचालक प्रकाश तिवारी, विनय मोहन भट्ट, जय बाजपेयी, लांस नायक महेश मिश्रा, जिला सचिव सुरेंद्र राजवाड़े, जिला संयुक्त सचिव सविता सिंह, जिला संगठन आयुक्त स्काउट नागेश्वर साहू, स्काउटर अजीम अंसारी, अस्पताल में उपस्थित मरीजों, उनके परिजनों एवं स्काउट – किशन, दुर्गेश, सार्थक, गाइड – साधना, अल्फा, लक्ष्मी, प्रियाशा, अंजलि, एकता, आराधना, अल्फा, नव्या, आरुषि, संध्या, प्रीति, ममता, श्वेता, निहारिका, रिमझिम, राधा, सुशीला, माही, साधना, पूर्णिमा की उपस्थिति में संपन्न हुआ, प्याऊ घर में पूरे ग्रीष्म काल में शुद्ध शीतल पेयजल, शरबत, खीरा एवं गुड़ का वितरण जन सहयोग के माध्यम से स्काउट गाइड के द्वारा किया जाएगा । इस पुनीत कार्य के शुभारंभ पर कलेक्टर कोरिया पदेन जिला संरक्षक भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ कोरिया चंदन संजय त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरिया डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जिला संगठन आयुक्त गाइड विजय कुजूर, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट सुनील बड़ा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड निशा खान, विकासखंड सचिव बैकुंठपुर शिव प्रताप सिंह, विकासखंड सचिव सोनहत श्याम कुमार आण्डिल एवं जिले के समस्त स्काउटर गाइडर ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं।