
कोरिया बैकुंठपुर। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में पहली बार भारतीय पनिका समाज जिला इकाई का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह मानस भवन में बड़े ही धूमधाम और गरिमा में वातावरण में संपन्न हुआ । इस अवसर पर जिलेभर से भारतीय पनिका समाज के हजारों महिला पुरुष एवं युवा सदस्य उपस्थित रहे । सम्मान समारोह में सामाजिक एकता शिक्षा खेल एवं संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज जनों को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत कुमार साहब चौक बैकुंठपुर से करमा नृत्य दल और गाजे बाजे के साथ निकाली गई विशाल रैली से शुरुआत हुई,जिसमें पनिका समाज एकता जिंदाबाद के नारे गुजते रहेद्य रैली मानस भवन पहुंचने के बाद मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद दयाल पनिका की प्रतिमा पर पुष्पाजलि अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर किया गया द्य कार्यक्रम की अध्यक्षता समय लाल सोनवानी ने की,जबकि माइक संचालन संजय चिकनजूरी के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संभागीय अध्यक्ष रामधन देवांगन,सूरजपुर जिले के अध्यक्ष शिव शंकर गोयन,बलरामपुर से सुंदरलाल राही,तथा एम सीबी मनेद्रगढ़_ चिरमिरी_ भरतपुर से आए हेमलाल पनिका,श्याम लालपुरी,रवि गोयन,बच्चा लाल,राम प्रकाश और गेंद लाल सहित अनेक विशेष अतिथियों का समाज जनों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुश्री ममता ताजे के द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुआ द्य इसके बाद सुमन एवं उनकी टीम ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को उत्साह पूर्ण बना दिया द्य कार्यक्रम में पनिका समाज की जिला समिति,महिला समिति,ब्लॉक और युवा समिति,और ग्राम इकाई समितियो के पदाधिकारीयो का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह संपन्न हुआ,जिसमें संभागीय अध्यक्षों एवं अन्य जिलों से आए पदाधिकारीयो ने उन्हें शपथ दिलाई।
इसके साथ ही समाज के जनप्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया,जिसमें जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 16 बर्दिया कामिनी मनोज जाता,शिवपुर चर्चा पार्षद संजय देवांगन,बैकुंठपुर नगरपालिका पार्षद ममता पन्नालाल गोयन,चंद्रप्रकाश मानिकपुरी उप सरपंच जूना पारा,पति राम सोनवानी पूर्व सरपंच,महेश सोनवानी पांच बर्दिया,दिनेश धवरिया पंच महुआ पारा खरवट,दीपा टांडिया पंच,धर्मेंद्र कोराम पंच,शामिल थे
सम्मान समारोह की सफलता में जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष उमाशंकर उर्फ बंटी,महिला समिति अध्यक्ष बबीता ग्वाले सहित सभी कार्यकर्ताओं और युवा पदाधिकारीयो का विशेष योगदान सराहनीय रहा ।
कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष राजाराम जाता ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित समाज जनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समाज को साक्षरता एवं एकता और प्रगति के मार्ग पर और अग्रसर होने का संदेश दिया द्य पूरे सम्मान समारोह ने पनिका समाज की एकजुटता और जागरूकता का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विजेंद्र मानिकपुरी के मार्गदर्शन में समाज के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दिद्य सिंगर सुनील मानिकपुरी,ममता ताजे, पूजा राज टांडिया,सुमित देवांगन, मृत्यु जय पुरी और दिनेशपुरी के गीत संगीत ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए द्य वही लक्ष्मी एवं ग्रुप के शानदार नृत्य ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान समाज के राष्ट्रीय खिलाडिय़ों 10वीं,12वीं स्नातक एवं स्नातककोतर में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं तथा 2024 एवं 25 में शासकीय पदों पर नियुक्त समाज के सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया द्य सम्मानित होने वालों में डॉक्टर अंजली मानिकपुरी आयुष चिकित्सा अधिकारी बैकुंठपुर,प्रीति पड़वार बयाख्यता लखनपुर,अमृता गोयन कंप्यूटर शिशिका बैकुंठपुर,रिया ग्वाले वकील बैकुंठपुर,और दिया बघेल सहित हजारों की संख्या में समाज की प्रमुख थी।
 
		

