Oplus_131072

कोरबा : नगर पालिका निगम कोरबा द्वारा वार्ड क्रमांक 55 सुमेधा, दर्री जोन में कुल 52 लाख 40 हजार रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। भूमिपूजन कार्यक्रम के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 54 के जमनीपाली क्षेत्र स्थित प्राथमिक शाला बरेडीमुड़ा में 16.95 लाख रुपये की लागत से नवीन भवन निर्माण कार्य की शुरुआत की गई। साथ ही प्राथमिक शाला डुमरमुड़ा में भी 16.95 लाख रुपये की लागत से नए भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। यह दोनों विद्यालय भवन स्थानीय बच्चों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे।

इसके अतिरिक्त, वार्ड क्रमांक 55 सुमेधा में पार्षद निवास के सामने 18.50 लाख रुपये की लागत से नाली निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन किया गया। यह कार्य क्षेत्र की जल निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाएगा और नागरिकों को वर्षा ऋतु में होने वाली परेशानियों से राहत दिलाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन उपस्थित रहे। उनके साथ नगर निगम की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत जी, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, वार्ड क्रमांक 55 के पार्षद नरेंद्र देवांगन, वार्ड 54 के पार्षद मुकुंद सिंह कंवर, मंडल अध्यक्ष मनोज लहरे, महामंत्री अजय विश्वकर्मा और नगर निगम सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस अवसर पर सभी अतिथियों ने कोरबा के सतत विकास में हो रहे प्रयासों की सराहना की और नागरिकों को आश्वस्त किया कि आगे भी विकास कार्यों को तेजी से क्रियान्वित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ और स्थानीय जनता ने इसे सफल आयोजन बताया।