
छत्तीसगढ़/ रायपुर. रायपुर में ईडी के एक्शन के खिलाफ कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता ट्रैक्टर लेकर पहुंचे. वीआईपी चौक में चक्काजाम करने की कोशिश की है. एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. खुद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस प्रदर्शन में शामिल हैं. इस दौरान कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा की यहां विष्णुदेव की सरकार अहमदाबाद से चल रहीं हैं । अदाणी के दफ्तर से संचालित हो रही हैं। बघेल ने कहा कि सरकार को रमन कार्यकाल में मुख्य सचिव रहे अमन सिंह चला रहे हैं अमन सिंह और अदाणी मिल कर अहमदाबाद से चला रहे हैं। छत्तीसगढ़ की संपदा को लूटना चाहते हैं । उन्होंने कहा बस्तर में जंगल कट गए , तमनार में जंगल कट गए , षड्यंत्र के तहत जल,जंगल ओर जमीन को लूटा जा रहा हैं।इधर, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के चक्काजाम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार में रहते हुए कई घपले किए हैं, राज्य को लुटा है, इस वजह से कांग्रेस सरकार में रहे मंत्री जेल में है, अधिकारी भी जेल हैं. जो जैसा करेगा वैसा भरेगा. कांग्रेस उनका समर्थन कर रही. केंद्रीय जांच एजेंसी जांच कर रही है. कई घोटाले सामने आ रहे हैं. चोरी और सीना जोरी को जनता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
भूपेश बघेल ने किया पोस्ट
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘अब तुम्हारे हवाले ये लड़ाई साथियों… मैं ह्रदय से आप सबका आभार व्यक्त करता हूं कि आप जहां भी हैं वहां से मुझे अपना संबल प्रदान कर रहे हैं. लेकिन सबको यह समझना होगा कि यह लड़ाई व्यक्तिगत नहीं है. यह लड़ाई हमारी साझी है. यह लड़ाई छत्तीसगढ़ बचाने की है
बिलासपुर में महंत के नेतृत्व में चक्का जाम
बिलासपुर में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के नेतृत्व में चक्का जाम किया गया है। यह प्रदर्शन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस द्वारा सभी 33 जिलों में आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत बिलासपुर में सकरी-पेंड्रीडीह फ्लाईओवर के नीचे चक्का जाम किया गया। डॉ महंत ने कहा कि भाजपा और केंद्र सरकार राजनीतिक द्वेष के तहत प्रवर्तन निदेशालय और अन्य केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही हैं। यह कार्रवाई विपक्ष को दबाने की कोशिश है।बता दे कि सुबह दस बजे से ही कांग्रेसी यहां आंदोलन को सफल बनाने एक जुट होने लगे और बारह बजे के आसपास काफी संख्या में पहुंचे कांग्रेसियों ने नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के नेतृत्व में सड़क पर बैठ कर भाजपा सरकार और केंद्रीय एजेंसियो के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते हुए चक्का जाम किया।
कोरबा में ED के खिलाफ नारेबाजी ,कांग्रेसी, कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग ब्लॉक
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने कोरबा में आर्थिक नाकेबंदी की। कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 स्थित जेंजरा बाईपास चौक पर चक्काजाम किया गया है। कांग्रेस कार्यकर्ता ईडी के खिलाफ नारेबाजी की।
इस प्रदर्शन में पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया, कटघोरा के पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, पालीतानाखार के पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद हैं।
कुछ प्रमुख स्थान जहाँ प्रदर्शन जबरदस्त रहा
– *रायपुर*: वीआईपी रोड पर श्रीराम मंदिर चौक के पास, धरसींवा और धनेली में भी नेशनल हाइवे जाम
– *दुर्ग*: सिरसा गेट (भिलाई-3), जामुल एसीसी, मिनी माता चौक (दुर्ग)
– *बिलासपुर*: बिलासपुर-रायपुर हाइवे पर सकरी पेंड्रीडीह फ्लाइओवर के नीचे
– *जगदलपुर*: रायपुर-जगदलपुर हाईवे पर चक्का जाम एवं कोरबा: कटघोरा अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग ब्लॉक रहा।
*महत्वपूर्ण जानकारी*
प्रदर्शन के दौरान एंबुलेंस समेत जरूरी सेवाओं को छूट दी गई थी।