
चांपा। क्लब हाउस ओम सिटी चांपा में बीबी फातिमा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा क्लब हाउस ओम सिटी में जरूरतमंद बच्चों को पुस्तक वितरण एवं करियर गाइडेंस का आयोजन किया गया।ज्ञात हो कि बुक बैंक के माध्यम से पुस्तक वितरण, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को उनकी कक्षाओं के अनुसार आवश्यक पुस्तकें प्रदान की गईं। इस पहल से उन विद्यार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा जो संसाधनों के अभाव में पीछे रह जाते हैं। इसके साथ ही, करियर गाइडेंस सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें 12 वीं और ग्रेजुएशन स्तर की छात्राओं ने भाग लिया। विशेषज्ञों द्वारा उन्हें विभिन्न करियर विकल्पों, उच्च शिक्षा के अवसरों और स्कॉलरशिप से संबंधित उपयोगी जानकारियाँ दी गईं। यह सत्र छात्राओं के आत्मविश्वास और जागरूकता को बढ़ाने वाला रहा। कार्यक्रम में समाज और न्याय व्यवस्था से जुड़ी कई महत्वपूर्ण हस्तियाँ उपस्थित रहीं, जिनमें प्रमुख रूप से, करियर काउंसलर सैयद रफीक , शाह आलम . विशाखा अंशु राजस्व निरीक्षक जागृति मैडम. श्रीमती अंजना सिंह परिहार. श्रीमती शांति . श्रीमती भावना मसीह शामिल रहे।
प्रोजेक्टर के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में किस प्रकार करियर बना सकते हैं इसकी जानकारी दी गई। कार्यक्रम का समापन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया। उपस्थित सभी लोगों ने एकत्र होकर दो मिनट का मौन रखकर संवेदना प्रकट की।