
जयपुर। एटीएसऔर एटीएसने राजस्थान में बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकियों के एक बड़े नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है।
पांच जिलों में छापेमारी कर पांच लोगों को पकड़ा है
अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन के फंडिंग नेटवर्क से संबंध होने के सबूत मिलने पर राजस्थान के जोधपुर,जालौर के सांचौर,करौली एवं जयपुर में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) की सूचना पर राजस्थान टेररिस्ट स्क्वॉयड (एटीएस) प्रदेश के पांच जिलों में छापेमारी कर पांच लोगों को पकड़ा है।
तीन मौलवियों एवं एक अन्य युवक को पकड़ा
इनमें जोधपुर से दो,जालौर जिले के सांचौर एवं करौली से एक-एक और जयपुर से एक संदिग्ध को पकड़ा है। एटीएस की अलग-अलग टीमों ने शुक्रवार सुबह करीब चार बजे छापेमारी कर पहले तीन मौलवियों एवं एक अन्य युवक को पकड़ा है।फिर दोपहर बाद एक अन्य युवक पकड़ा।

































