कटड़ा। माता वैष्णो देवी आधार शिविर कटड़ा से लेकर भवन तक लगातार हो रही बारिश की वजह से यात्रा मार्ग पर कई जगह हुए भूस्खलन की वजह से श्राईन बोर्ड ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल यात्रा को स्थगित कर दिया है।

कटड़ा सहित अन्य जगहों पर स्थापित रजिस्ट्रेशन काउंटर भी अगले आदेश तक बंद रहेंगे। बोर्ड ने कहा कि मौसम में सुधार होने के बाद यात्रा मार्ग के पूरी तरह सुरक्षित होने के बाद ही यात्रा को फिर से शुरू किया जाएगा। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मां वैष्णो देवी के महत्वपूर्ण मार्ग बैटरी कार मार्ग पर जगह-जगह पहाड़ी से पत्थर गिरने की घटनाओं को लेकर श्राईन बोर्ड ने गत सोमवार रात 12:00 बजे से ही इस मार्ग को बंद कर दिया था। क्योंकि बारिश का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा इसलिए इस मार्ग को बंद रख यात्रा को पारंपरिक मार्ग से जारी रखा गया।

हेलीकॉप्टर सेवा तथा बैटरी कार सेवा बंद

इसी बीच भैरव घाटी मार्ग पर भी कुछ स्थानों पर भूस्खलन के कारण घोड़ा, पिट्ठू, पालकी आदि की सेवा स्थगित कर दी गई है। जबकि लगातार बारिश के कारण मां वैष्णो देवी भवन व भैरव घाटी के मध्य चलने वाली रोपवे केवल कार सेवा को बंद करने का फैसला लिया गया। हेलीकॉप्टर सेवा तथा बैटरी कार सेवा पहले से ही बंद थी।