सक्ती /25 जून 2025 को शक्ति राज महल में हुए बलवा कांड मामले में इस वक्त बड़ा अपडेट सामने आया है हाई कोर्ट बिलासपुर ने इस मामले की सुनवाई की है दो आरोपी सुंदर लाल या टेकचंद जायसवाल की जमानत पर याचिका मंजूर कर ली हैये फैसला बुधवार के शाम को हाई कोर्ट के जस्टिस संजय जायसवाल ने पारित किया है हाई कोर्ट से अपीलकर्ता वकील टेकचंद जायसवाल के तरफ से अधिवक्ता प्रवीण शर्मा , मयंक मूलचंदानी,चंद्र प्रकाश चौबे एवं आयुष त्रिपाठी पैरवी की|