
शिवरीनारायण। पूर्व माध्यमिक परीक्षा की अंकसूची में भारी गलती के कारण धाविका पब्लिक स्कूल के छात्र रौनक सिंह और उनके पालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। कक्षा आठवीं में पढ़े रौनक की वास्तविक जन्मतिथि 13 फरवरी 2012 है, लेकिन अंकसूची में 30 दिसंबर 1899 दर्ज हो गई है। इस त्रुटि के कारण उसकी उम्र 126 साल दिखाई जा रही है। रौनक के पिता हरि राम ने जब यह गलती देखी तो स्कूल को जानकारी दी। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि उन्होंने सही जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जांजगीर को भेज दी थी। अंकसूची वहीं से बनी है और वहीं से सुधरेगी। स्कूल ने स्थानांतरण प्रमाण पत्र में सही जन्मतिथि दर्ज की है, लेकिन अंकसूची की गलती अब तक नहीं सुधरी है। नया सत्र शुरू हुए दो महीने बीत चुके हैं। रौनक के पालक कई बार स्कूल और जांजगीर के चक्कर लगा चुके हैं, फिर भी जन्मतिथि की गलती जस की तस बनी हुई है। पालक छात्र के भविष्य को लेकर चिंतित है।