कोरबा। क्या होगा जब आप किसी जगह बर्थडे मनाने के लिए केक लेकर जाएं और उसे काट भी ना सके। और फिर किसी की नजर आपके केक पर पड़ जाए और बाद में खतरनाक साए के बीच कोई पिटाई भी कर दे। ऐसी तस्वीर किसी को भी परेशान कर सकती है और उसके रोंगटे खड़े कर सकती है।
औद्योगिक नगर कोरबा में 3 दिन से ऐसी ही एक घटना की चर्चा जमकर हो रही है। मामले की पुष्टि तो नहीं हुई है लेकिन कहा जा रहा है कि इस प्रकार की घटना सीएसईबी चौक के पास एक उद्यान में हुई है जहां पर पिछले वर्षों में करोड़ों की लागत से कामकाज हुए हैं। खबर के अनुसार कोरबा के रहने वाले चार युवक एक मित्र का बर्थडे बनाने के लिए यहां पर शाम के बाद पहुंचे थे। अपने साथ बेस्ट फ्लेवर वाले केक को लेकर गए थे क्योंकि उसे काटना ही था। अभी वहां कुछ ही देर हुई थी कि अजीब हरकतें शुरू हो गई। केक काटने क्रम पूरा हो भी नहीं सकता था कि वहां पर किसी युवती के रोने की आवाज सुनाई दी। कुछ देर में मामला गंभीर होने लगा। किसी को अपने करीब आते देखा तो मोबाइल पर उसकी फोटो और वीडियो बनाने की कोशिश की। डर का स्तर और ज्यादा हुआ तो तीन युवक खड़े हुए। जानकारी मिली कि बाद में एक ही युवक रह गया जिसके साथ डरावनी शक्ल ने मारपीट की। इसे लेकर कई प्रकार की चर्चाएं सामने आ रहे हैं। बताया गया कि इस मामले में पीडि़त को काफी घंटे बाद सामान्य स्थिति में लाया जा सका। अलग-अलग बातें की जा रही है और इसके बाद से डर का आलम बना हुआ है।