नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर समर्थकों से सोशल मीडिया अकाउंट्स से नाम के पीछे लगे ‘मोदी का परिवार’ शब्द हटाने को कहा है। उन्होंने कहा कि आपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ‘मोदी का परिवार’ शब्द जोड़ा, जिससे मुझे काफी ताकत मिली है। अब आप उसको सोशल मीडिया से हटा लें। दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान लालू यादव ने पीएम मोदी पर परिवार को लेकर टिप्पणी की थी। उसके बाद भाजपा ने ‘मोदी का परिवार’ अभियान सोशल मीडिया पर शुरू किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि चुनाव प्रचार के दौरान पूरे भारत में लोगों ने मेरे प्रति स्नेह के प्रतीक के रूप में अपने सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ जोड़ा, इससे मुझे बहुत ताकत मिली। भारत के लोगों ने एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया है। यह एक तरह का रिकॉर्ड है। हमें अपने देश की बेहतरी के लिए काम करते रहने का जनादेश दिया है। उन्होंने आगे लिखा कि हम सभी एक परिवार हैं। यह संदेश प्रभावी ढंग से पहुंचाए जाने के बाद मैं एक बार फिर भारत के लोगों को धन्यवाद देना चाहूंगा। मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि अब आप अपने सोशल मीडिया से ‘मोदी का परिवार’ हटा दें।