
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Delhi Elections 2025 में पार्टी की जीत का जश्न मनाने के लिए भाजपा मुख्यालय पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा मुख्यालय में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का अभिवादन किया। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है. नई दिल्ली सीट से AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और जंगपुरा से मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज नेता चुनाव हार गए हैं. दिल्ली में कुल 70 सीटें हैं और बहुमत के लिए 36 सीटें जीतना जरूरी है. बीजेपी के ‘कमल’ ने बहुमत हासिल कर लिया और 48 सीटों पर बढ़त बना ली है. आम आदमी पार्टी की ‘झाड़ू’ पिछड़ गई है. सिर्फ 22 सीटों पर आगे है. जबकि कांग्रेस लगातार तीसरी बार ‘जीरो’ पर सिमटती नजर आ रही है. दिल्ली में बीजेपी ने पहली बार 1993 में जीत हासिल की थी. राष्ट्रीय राजधानी में 27 साल से बीजेपी वनवास झेल रही थी. दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने 2013, 2015 और 2020 में सरकार बनाई और अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने. सितंबर 2024 से आतिशी सीएम हैं. इससे पहले 1998, 2003 और 2008 में कांग्रेस ने जीत हासिल की और शीला दीक्षित मुख्यमंत्री बनीं. दिल्ली में बीजेपी ने 1993 में पहली बार जीत हासिल की थी. राजधानी में 5 फरवरी वोट डाले गए थे. चुनाव आयोग के अनुसार, कुल 60.54 प्रतिशत वोट पड़े थे.
जिनको मालिक होने का घमंड था, उन्हें सच का सामना हो गया’, PM मोदी का केजरीवाल पर हमला
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “दिल्ली की असली मालिक सिर्फ और सिर्फ जनता है। जिनको मालिक होने का घमंड था, उनका सच से सामना हो गया है। दिल्ली के जनादेश से यह भी स्पष्ट हो गया कि राजनीति में शॉर्टकट और झूठ फरेब की कोई जगह नहीं है। जनता ने शॉर्टकट का शॉर्ट-सर्किट कर दिया है। दिल्ली की जनता ने मुझे कभी निराश नहीं किया। 2014, 2019 और 2024 में भव्य विजय दिया।”
दिल्ली आप-दा मुक्त हुई है: PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटी पर भरोसा करने के लिए सिर झुकाकर नमन करता हूं। दिल्ली ने हमें दिल्ली खोलकर प्यार किया है। आपके प्यार को सवा गुना कर विकास के रूप में लौटाएंगे। दिल्ली के लोगों का यह प्यार, विश्वास, हम सभी पर एक कर्ज है। दिल्ली की डबल इंजन सरकार तेजी से विकास कर अपना कर्ज चुकाएगी। आज की यह ऐतिहासिक विजय है। यह सामान्य विजय नहीं, दिल्ली के लोगों ने आप-दा को बाहर कर दिया है। एक दशक की आपदा से दिल्ली मुक्त हुई है।
दिल्ली के दिल में बसता है मोदी: जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा, “यह चुनाव और इसके पहले के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की जनता ने स्पष्ट संदेश दिया। लोकसभा में सातों सीटों और आज 48 सीटों पर विजय, यह स्पष्ट संदेश है कि दिल्ली के दिल में मोदी बसता है। पीएम ने 10 सालों में भारत की राजनीति में जो परिवर्तन लाया। इस बात के लिए , देश में जो काम हुआ, उसपर यह चुनाव मोहर लगाता है। पहले की राजनीति लोकलुभावन वादे करो फिर भूल जाओ। मोदी जी ने जो कहा वह किया, जो नहीं किया वह भी किया।”