कोंरबा। मोर तिरंगा मोर अभिमान के तहत कोरबा भाजपा मंडल द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था कार्यक्रम का आयोजन कोरबा के धनूवार पारा स्थित महामाया मंदिर प्रांगण में किया गया था जिसमे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गोपाल मोदी शामिल हुए श्री मोदी ने कोरबा भाजपा मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर एवं मंदिर प्रांगण मे स्वच्छता का कार्य किया
वही एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया इस अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि मोर तिरंगा मोर अभिमान भारतीय जनता पार्टी का महा अभियान है जिसके लिए हम सभी दृण संकल्पित हैं और अभियान के तहत ही ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन पुरे जिले मे किया जा रहा है ताकि आम जनता भी इन कार्यक्रमों के माध्यम से मोर तिरंगा मोर अभिमान घर-घर तिरंगा अभियान से जुडक़र अपने दिलों में देशभक्ति की भावना जगाएं और घर-घर तिरंगा फहराकर राष्ट्रहित मे अपनी सहभागिता निभाए इस अवसर पर महापौर श्री मति संजू देवी राजपूत पूर्व महापौर श्री जोगेश लाम्बा पिछड़ा वर्ग प्रदेश मंत्री रितु चौरसिया श्रीमती उमा शराफ अनुसूचित जाति मोर्चा जिला श्री अध्यक्ष सरजू अजय कोरबा मंडल अध्यक्ष श्री योगेश मिश्रा पार्षद श्रीमती धनश्री साहू मंडल मंत्री श्री रमाशंकर साहू महामंत्री नवनीत राहुल शुक्ला संयोजक उत्तम जायसवाल सहसंयोजक पूर्णिमा पासवान सूरज पांडे विजय गुप्ता प्रमिला सागर निमेश्वरी पवार शांति यादव राजेंद्र सिंह राजपूत नवीन जायसवाल कमलेश कश्यप बजरंग यादव अजय साहू आदि कार्यक्रम मे शामिल रहेद्य