कोरबा। नव दृष्टि समाज सेवी संस्था कोरबा द्वारा प्रशांति वृद्धा आश्रम के 20 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आश्रम में रह रहे वृद्धि जनों का सम्मान का कार्यक्रम रखा गया इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी विशिष्ट अतिथि के रूप से आमंत्रित किए गए थे जहां कार्यक्रम में पहुंचे श्री मोदी का नव दृष्टि समाज सेवा संस्थान के लोगों द्वारा पुष्प गुछ से स्वागत किया गया द्य
जहां श्री मोदी ने कार्यक्रम में उपस्थित आश्रम के वृद्ध जनों का श्रीफल और शाल देकर उनका सम्मान किया और आयोजन समिति को संबोधित करते हुए कहा कि बुजुर्गों का सेवा करना भगवान का सेवा करने के बराबर है जिसके लिए नई दृष्टि समाज सेवा संस्थान को बधाई देता हूं और इस आश्रम में रह रहे सभी वृद्ध जनों का सुखद जीवन और लंबी आयु की कामना करता हूं द्यवही कार्यक्रम के समापन पर संस्था प्रमुखों द्वारा श्री मोदी को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार जताया इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन विशिष्ट अतिथि कोरबा नगर निगम की महापौर संजू देवी राजपूत पार्षद नरेंद्र देवांगन भाजपा जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी मंडल अध्यक्ष योगेश मिश्रा राम शंकर साहू वरिष्ठ पत्रकार कमलेश यादव कृष्णा राठौर उमेश यादव आदि संस्था के बुजुर्ग जान एवं कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल रहे।