
कोरिया बैकुण्ठपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र मोह को लेकर राजनीति एक बार फिर गरमा गई है, भाजपा ने मंगलवार को विश्राम गृह बैकुण्ठपुर में प्रेसवार्ता कर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि, भूपेश बघेल ने अपने बेटे चैतन्य बघेल को बचाने के लिए पूरी कांग्रेस को सडक़ों पर उतार दिया है, जबकि चैतन्य का पार्टी में कोई पद ही नहीं है।
भाजपा नेता बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि, कांग्रेस बताए कि, चैतन्य बघेल किस जिम्मेदारी पर है, जिसके लिए पूरी पार्टी प्रदर्शन कर रही है, इसका साफ मतलब है भूपेश बघेल ने पूरी कांग्रेस को पुत्र मोह में झोंक दिया है। भूपेश बघेल और कांग्रेस भ्रष्टाचारियों को बचाने पूरे प्रदेश की जनता को परेशान कर रही है और साथ ही उनका आर्थिक नुकसान भी करने जा रही है जो की प्रदेश की जनता स्वीकार नहीं करेंगी। कोल ब्लॉक आबंटन को लेकर कांग्रेस पार्टी और भूपेश बघेल के झूठ का पर्दापाश हो गया है, कांग्रेंस चोरी और सीनाजोरी का उदाहरण बार-बार प्रस्तुत कर रही है आप सबको पता होगा कि, कांग्रेस शासनकाल के पांच वर्ष में भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को दस जनपथ का चारागाह बना दिया था, शराब घोटाले से लेकर पीएससी घोटाले तक में इसने प्रदेश के संसाधनों को जमकर लूटा था, आज इन सभी घोटालों के आरोपी एक एक कर नप रहे है सभी जेल जा रहे है और बेवजह जिस तरह अपराधियों के विरूद्ध हो रही कानूनी कार्यवाही को कहीं और मोड़ा जा रहा है, यह दुर्भाग्यजनक है।
जांच एजेंसी का खुलासा- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को शराब घोटाले से 16.70 करोड़ रूपए कमीशन मिले।
भूपेश सरकार के शराब घोटाले की परतें अब खुलती जा रही है। ईडी की चार्जशी
ट में खुलासा हुआ है कि, भूपेश के भ्रष्टाचारी बेटे चैतन्य बघेल को 16.70 करोड़ रुपए कैश में दिए गए। पैसा सीधे शराब घोटाले के मास्टर माइंड अनवर ढेबर के नेटवर्क से आया था और इस रकम का निवेश चैतन्य ने रियल एस्टेट कंपनियों में किया है। अब सवाल ये है, क्या भूपेश बघेल को पता था कि, उनका बेटा शराब माफिया से पैसा लेकर रियल स्टेट में लगा रहा है या भूपेश ने जानबूझकर शराब घोटाले से मिली रकम को अपने बेटे के कारोबार में लगवाया है। अब जो 16.70 करोड़ की रियल एस्टेट कहानी उजागर हुई है, वो तो सिर्फ कांग्रेसी भ्रष्टाचार का ट्रेलर है, फिल्म बाकी है। प्रेसवार्ता में मुख्य वक्ता बाबूलाल अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल, जिला महामंत्री पंकज गुप्ता, कपिल जायसवाल, भाजपा नेता शशि तिवारी, पूर्व नपा उपाध्यक्ष भानू पाल, जिला मीडिया प्रभारी तीरथ राजवाडे, मंडल अध्यक्ष अनिल खटिक, पार्षद अवधेश सिंह उपस्थित रहे।