पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक अज्ञानी और अनपढ़ व्यक्ति भी कुछ समय बाद अपने अनुभव से बहुत कुछ सीखता है और काम चलाने लायक ज्ञान भी अर्जित कर लेता है। लेकिन, तेजस्वी यादव ने अब तक कुछ नहीं सीखा है। मिश्रा ने कहा कि तेजस्वी यादव को चिंता करने की कोई बात नहीं है, अपराधी भी पकड़े जाएंगे और अपराध करवाने वाले भी बेनकाब होंगे।
यह एनडीए सरकार है, कोई भी चीज उधार में नहीं रखी जाएगी। बल्कि सरकार सब कुछ चुकाएगी। सबको अपने किए का फल भोगना होगा।