
रायगढ़। जिले में करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई. बिजली का तार जंगली सूअर के शिकार करने के लिए लगाया गया था. घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. मामले में भाजपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पति समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक, तमनार वन परिक्षेत्र अंतर्गत केराखोल गांव में मंगलवार दोपहर एक हाथी की मौत होने की खबर फैसलते ही लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई. बताया जा रहा है कि जंगली सूअर के शिकार के लिए बिछाए गए करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आने से यह घटना हुई है.
मामले में कार्रवाई करते हुए बसंत राठिया, वीरसिंह माझी और रामनाथ राठिया को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.