
बठिंडा। पाकिस्तान की सीमा से सटे पंजाब में मॉक ड्रिल रविवार से ही शुरू हो चुकी है। रविवार को सीमावर्ती जिले फिरोजपुर में कैंट क्षेत्र में रात नौ बजे से साढ़े नौ बजे तक ब्लैकआउट ड्रिल की गई। उधर, केंद्र सरकार की ओर से मॉक ड्रिल के आदेश के बाद राज्य के अन्य जिलों में भी जिला प्रशासन की ओर से पुलिस के साथ मिलकर इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
सभी जिलों में इसकी मंगलवार को रूपरेखा तैयार की जाएगी। बठिंडा के डीसी शौकत अहमद परे ने बताया कि मंगलवार को एसएसपी को सिविल डिफेंस की मीटिंग के लिए बुलाया है। उसमें फैसला लिया जाएगा के मॉक ड्रिल की कैसे तैयारी की जानी है।
7 मई को सभी राज्यों को मॉक ड्रिल करने का आदेश
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनाव का माहौल है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं। आज पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री ऑफिस में उच्चस्तरीय बैठक की। इस बीच गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के एक अहम निर्देश दिया है। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को 7 मई को प्रभावी नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल करने को कहा है।