
कोरबा। कोरबा प्रेस क्लब के दिवंगत सदस्य वरिष्ठ पत्रकार स्व. स्वर्गीय रमेश पासवान जी की स्मृति में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वहीं पिछले वर्ष दिवंगत हुए वरिष्ठ पत्रकार स्व. विजय सिंह जी की स्मृति में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। दोनों ही शिविर का आयोजन दिवंगत पत्रकारों के पुण्यतिथि 27 अप्रैल को प्रेस क्लब तिलक भवन में सुबह 10 बजे से किए जाने का निर्णय लिया गया है। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में प्राप्त रक्त मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को प्रदान किया जाएगा। कॉलेज प्रबंधन के सहयोग से ही उक्त शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।