कोरबा। एनटीपीसी कोरबा में बुधवार को मान्यता के लिए हुए श्रमिक संघ चुनाव में भारतीय मजदूर संघ ने बाजी मारते हुए जीत हासिल की है। इंटक एवं भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के मध्य सीधा मुकाबला हुआ। ईवीएम के माध्यम से प्रगति क्लब एनटीपीसी में मतदान किया गया। सर्वाधिक वोट लेकर बीएमएस ने मान्यता हासिल कर ली है। प्रतिनिधि यूनियन के लिए बी एम एस एवं इंटक के बीच चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें कर्मचारियों ने बीएमएस को अपना पसंदीदा श्रम संघ के रूप में चुना। मतदान में 146 कर्मचारियों ने भाग लिया, जिसमें बीएमएस को 79 एवं इंटक को 67 वोट मिले थे। बीएमएस ने 12 वोट से जीत हासिल की। बीएमएस से सम्बद्ध भारतीय ताप विद्युत मजदूर संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार राठौर एवं महामंत्री महेंद्र ठाकुर ने बताया कि यह चुनाव 03 वर्ष के लिए होता है, जिसके लिए चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में मतदान, मतगणना एवं परिणाम के साथ प्रक्रिया पूर्ण की।