नईदिल्ली, २4 अक्टूबर।
दिल्ली में आईएसआईएस टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने इस मॉड्यूल से जुड़े दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, इस मॉड्यूल से जुड़े दो संदिग्ध गिरफ्तार किए जा चुके हैं। दोनों संदिग्ध आतंकवादियों में से एक दिल्ली का रहने वाला है। दूसरा मध्य प्रदेश का है। बताया जा रहा है कि इन आतंकियों के पास से संदिग्ध सामान भी बरामद हुआ है। इस मॉड्यूल से जुड़े एक आतंकी की गिरफ्तारी भोपाल से हुई है। वहीं, दूसरे संदिग्ध की गिरफ्तारी दिल्ली से हुई है। दिल्ली के ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाके इन आतंकियों के टारगेट पर थे। शुरुआती जांच में सामने आया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकी आत्मघाती हमले के लिए ट्रेनिंग ले चुके थे। पुलिस ने बताया कि वे अपनी योजना के काफी करीब थे। इन दोनों आतंकियों के पास से गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।
गिरफ्तार किए गए संदिग्ध की पहचान अदनान के तौर पर हुई है। मामले में एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी आईएसआईएस से जुड़े थे और दिल्ली में एक बड़े टेरर स्ट्राइक की प्लानिंग कर रहे थे। उनके पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और आपत्तिजनक सामान जब्त किया गया है। पुलिस ने कहा कि संदिग्धों से उनके नेटवर्क और उनके प्लान के बारे में पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है। ऑफिसर ने आगे कहा, कि गिरफ्तारी से दिल्ली में एक संभावित टेरर अटैक टल गया है।