
रायपुर 18 जुलाई 2025: विधानसभा में छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कांग्रेस शासन काल में श्रम दिवस पर बोरे बासी दिवस के आयोजन में हुए कथित घोटाले की जांच की घोषणा की है। यह जांच विधायकों की समिति करेगी।
क्या है मामला?
भाजपा के राजेश मूणत ने अपनी ध्यानाकर्षण सूचना के जरिए इस आयोजन में 8 करोड़ रुपये खर्च करने का मुद्दा उठाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरी तरह से सरकारी धन का दुरुपयोग है। अजय चंद्राकर ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी और कहा कि आयोजन के खर्च का औचित्य बताने के लिए बिल में पांच-पांच बार काट-छांट की गई।
जांच की मांग
धर्मजीत सिंह और धर्मलाल कौशिक सहित कई अन्य विधायकों ने भी इस खर्च की जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच प्रश्न संदर्भ समिति या विधायकों की समिति से कराई जानी चाहिए।
मंत्री की घोषणा
श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि विधायकों की समिति इस मामले की जांच करेगी। अब देखना यह है कि इस जांच के क्या परिणाम निकलते हैं और इसका छत्तीसगढ़ की राजनीति पर क्या प्रभाव पड़ता है।