कोरिया बैकुंठपुर। छठ महापर्व की पवित्र आस्था और लोक परंपराओं को संजोए रखने के उद्देश्य से ब्राह्मण समाज कोरिया द्वारा इस वर्ष भी समाजसेवी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ब्राह्मण समाज के सक्रिय नेतृत्व में बैकुंठपुर के गढ़ेलपारा छठ घाट में श्रद्धालुओं के लिए विशेष सेवा कार्य संचालित किए जाएंगे। इस अंतर्गत सोमवार की शाम तथा मंगलवार की सुबह छठ माता को अर्पित किए जाने वाले अर्ध्य के लिए श्रद्धालुओं को पुष्प एवं दूध का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।
छठ पर्व सूर्य उपासना का अनुपम त्योहार है, जिसमें छठी मइया और भगवान भास्कर की आराधना की जाती है। नदी-तालाबों के पवित्र जल में खड़े होकर अस्ताचलगामी सूर्य और उदयीमान सूर्य को अर्ध्य अर्पित करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। इस पावन उत्सव में साफ-सफाई, शुद्धता और सेवा का विशेष महत्व होता है। इसी भावना को आत्मसात करते हुए ब्राह्मण समाज द्वारा छठ घाट पर आने वाले सभी व्रतधारियों एवं श्रद्धालुओं के लिए यह सेवा अभियान चलाया जा रहा है। ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि इस पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस बार भी समाज के सदस्य पूरा योगदान देंगे, ताकि किसी भी श्रद्धालु को पूजा सामग्री की कमी महसूस न हो। समाज के युवाओं द्वारा घाट की साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था, तथा अन्य सुविधाओं में भी सहयोग प्रदान करने की योजना बनाई गई है। आयोजन समिति ने कहा कि छठ महापर्व केवल धार्मिक उत्सव नहीं, अपितु हमारी संस्कृति की जीवंत पहचान है, जिसमें सभी वर्ग और समुदाय एक साथ श्रद्धा के रंग में रंग जाते हैं। समाज के वरिष्ठ जनों ने सभी विप्र समुदाय के सदस्यों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस सेवा कार्य को सफल बनाएं तथा छठ व्रतियों के लिए सहयोग प्रदान करें। उन्होंने बताया कि छठ घाट में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं। पुष्प और दूध का वितरण सोमवार शाम खरना के बाद एवं मंगलवार प्रात:कालीन अर्ध्य के दौरान किया जाएगा। इस दौरान ब्राह्मण समाज ने जिले के सभी नागरिकों को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आग्रह किया कि लोग श्रद्धा एवं अनुशासन के साथ त्योहार मनाएं। पर्व के दौरान स्वच्छता, शुचिता और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देने का संदेश भी दिया गया। छठ महापर्व के माध्यम से समाज में एकता, सद्भाव एवं परोपकार की भावना और मजबूत होती है। ब्राह्मण समाज कोरिया की यह पहल न केवल सामाजिक उत्थान का संदेश देती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि भारतीय संस्कृति में त्योहार जन-सेवा और जन-कल्याण का माध्यम भी होते हैं। गढ़ेलपारा छठ घाट पर इस सेवा कार्य के चलते श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है और सभी इस पावन पर्व का उत्साहपूर्वक स्वागत करने के लिए तैयार हैं। पर्व की पूर्णाहुति के साथ ही सूर्यदेव से परिवार की सुख-समृद्धि एवं स्वस्थ जीवन की कामना का संकल्प लिया जाएगा। छठ पर्व के इस अवसर पर ब्राह्मण समाज कोरिया की सेवा भावना निश्चित रूप से समाज में प्रेरणादायी संदेश स्थापित करेगी।

RO No. 13467/7