
पोड़ी उपरोड़ा।तानाखार हाईस्कूल के पास नेशनल हाईवे-130 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सामने से आ रही कार और डीजल टैंकर की आमने-सामने जोरदार टक्कर में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑल्टो कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और नेशनल हाईवे पर यातायात को नियंत्रित कराया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।




























