
कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड 15 ब्लॉक कॉलोनी क्षेत्र स्थित बाल विहार हायर सेकेंडरी स्कूल में पिछली रात चोरी की घटना हुई। अराजक तत्वों ने यहां पहुंचकर तोडफ़ोड़ करने के साथ सामानों को पार कर दिया।
शनिवार को रक्षाबंधन और अगले दिवस रविवार को सामान्य अवकाश था इसलिए विद्यालय बंद था। चोरों को अपनी हरकतों के लिए सबसे अच्छा समय मिल गया और उन्होंने रात्रि का यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया। अलमारी के अलावा कई चीजों को उन्होंने निशाना बनाया। जिन्हें पार कर दिया गया। जबकि अन्य सामान को यहां वहां अस्त- व्यस्त कर दिया गया। विद्यालय प्रबंधन में सुरक्षा और निगरानी के उद्देश्य से विद्यालय के भीतर बाहर क्लोज सर्किट कैमरे की व्यवस्था कर रखी है जिसे भी बदमाशों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। कंट्रोल यूनिट को भी निशाने पर लिया गया ताकि उनके बारे में कुछ पता ना चल सके। सोमवार की सुबह विद्यालय के कर्मचारी जब यहां पहुंचे तो उन्होंने इन नजारों को देखा और प्रबंधन के लोगों को जानकारी दी। इस बारे में सीएसईबी पुलिस को अवगत कराया गया है। माना जा रहा है शातिर किस्म के चोर घटना में शामिल हो सकते हैं। उनकी तलाश की जा रही है।