श्रीनगर, 01 अगस्त ।
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर कैंप से एक बीएसएफ जवान के लापता होने की खबर सामने आई है। जवान के लापता होने जानकारी के बाद सुरक्षाबल और स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गए हैं। वहीं, जवान का सुराग ना मिलने पर स्थानीय पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, 31 जुलाई 2025 की रात को बीएसएफ के जवान सुगम चौधरी अपने बटालियन मुख्यालय, पंथाचौक से अचानक गायब हो गए। बीएसएफ ने तुरंत आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन जवान का कोई सुराग नहीं मिला। इस घटना के बाद यूनिट ने स्थानीय पुलिस स्टेशन पंथाचौक में जवान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस और बीएसएफ संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रहे हैं और जवान का पता लगाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। बीएसएफ ने बताया कि बीएसएफ की 60वीं बटालियन के जवान सुगम चौधरी 31 जुलाई 2025 की देर रात को बटालियन मुख्यालय पंथाचौक से लापता हो गए. सर्च ऑपरेशन के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिला है।
ये कोई पहली बार नहीं है, जब बीएसएफ का कोई जवाब इस तरह से लापता हुआ हो। दिसंबर 2023 में बीएसएफ जवान लापता हो गया था। वह ड्यूटी पर लौटते वक्त गायब हो गया था। इसके अलावा मई 2024 में जम्मू में एक बीएसएफ एएसआई के लापता होने की घटना सामने आई थी। इन घटनाओं ने सुरक्षाबलों के लिए मानसिक स्वास्थ्य, सुरक्षा प्रोटोकॉल और निगरानी तंत्र पर सवाल खड़े किए हैं।