
कोलकाता : बंगाल के मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश जल सीमा क्षेत्र में भारत से तस्करी कर ले जाई जा रही गायों को बचाने के दौरान बीएसएफ द्वारा अनुबंधित किए दो इंजन फीटेड देशी बोट के पांच संचालक इंजन में अचानक खराबी के चलते उफनती गंगा नदी के तेज बहाव में बह कर अनजाने में बांग्लादेश की सीमा में चले गए। बीएसएफ अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि बार्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) ने पांचों बोट संचालकों को पकड़ लिया। यह घटना बल के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत 115वीं बटालियन की सीमा चौकी नीमतीता इलाके में रविवार रात में घटी। बताया गया कि बीएसएफ अधिकारियों द्वारा इन बोट संचालकों को वापस लौटाने का बार-बार आग्रह के बावजूद बीजीबी अधिकारियों ने अनसुना करते हुए बांग्लादेश के मौजूदा हालत व वहां मीडिया के दबाव का हवाला देते हुए उनको वापस लौटाने से साफ मना कर दिया है। यहां तक कि बीजीबी ने आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पांचों बोट संचालकों को बांग्लादेश पुलिस को सौंप दिया है।