कोरबा। नगर निगम के द्वारा पिछले दिनों यहां के बुधवारी बाजार का जायजा लेने के साथ कुछ कारोबारी पर जुर्माना किया गया। इसके साथ ही आगे के लिए चेतावनी दी गई। इसके बाद भी यहां से जुड़ी अब्यवस्था दूर नहीं हो सकी है।
सब्जी मार्केट के आसपास गंदगी की उपस्थिति होने से बाजार में सब्जी खरीदने के लिए आने वाले लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। कई जगह पर पानी भरा हुआ है तो कहीं भी अनुपयोगी सब्जियां डंप कर दी जा रही हैं। ऐसी स्थिति में काफी संख्या में मवेशी यहां अपनी जरूरत की पूर्ति करने के लिए पहुंच जाते हैं। उनके द्वारा सब्जी को यहां वहां बिखरा देने के साथ-साथ अपशिष्ट करने से बाजार की हालात बदतर हो रही है। बारिश होने पर यह समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है जबकि कुछ घंटे के लिए धूप निकलने पर यहां से आने वाली दुर्गंध लोगों को नाक और मुंह बंद रखने के लिए मजबूर करती है। याद रहे नगर निगम के आयुक्त आशुतोष पांडे ने कुछ दिन पहले ही अपनी टीम के साथ बुधवारी बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया था। इस दौरान पाया गया की सब्जी भाजी का विक्रय करने वाले लोगों की गलती से व्यवस्था हो रही है इसलिए उनके खिलाफ पेनल्टी की कार्रवाई की गई। माना जा रहा था कि इस तरह का एक्शन लेने से कारोबारी का मनोबल कमजोर होगा और वह पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करने की मानसिकता बनाएंगे लेकिन एक बार फिर से हालात जस के तस हो गए हैं। और यह बताता है कि कारोबारी को नगर निगम की कार्रवाई और जुर्माना का कोई डर नहीं है।