
कोरबा। बुरे काम का बुरा नतीजा। यह बात पहले भी सही थी और आज भी उतनी ही प्रासंगिक। कोरबा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब बनाने के साथ बीयर से संबंधित मामले में प्रशासन और पुलिस ने मिलकर बड़ी कार्रवाई की। 22 हजार लीटर मात्रा शराब व बीयर को पुलिस लाइन में नष्ट कर दिया गया।
बताया गया कि पिछले तीन महीनों में कोरबा जिले में कोतवाली, कटघोरा, बालकोनगर, कुसमुंडा, दर्री सहित अनेक थाना चौकी क्षेत्र की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में शराब और बीयर जब्त की थी। इसके प्रकरण न्यायालय में भेजे गए थे। सरकार के प्रावधान के अंतर्गत मादक पदार्थ के नष्टीकरण की अनुमति ली गई। प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में आज सुबह 11 बजे पुलिस लाइन के क्षेत्र में इन सभी जब्तशुदा पदार्थों को प्रदर्शित किया गया। अवैध शराब और बीयर पर बुलडोजर का वजनी पहिया पडऩे के साथ यहां-वहां से पिचकारी जैसी तस्वीर निर्मित हुई। इस नजारे को देखने के लिए विभागीय कर्मियों के अलावा असपास के लोग भी कौतूहलवश इक_े हो गए थे। याद रहे शराब और बीयर को ज्यादा समय तक थाना-चौकी में रखने से समस्याएं होती है।




















