ईलाज3 बच्चे और 11 महिला भी हुई प्रभावित
कोरबा। गर्मी के मौसम में खानपान को लेकर जरा सी भी असावधानी बरतने का मतलब अपनी जान को जोखीम में डालने का है। भेसमा के पहाड़ीपारा में वैवाहिक समारोह में शामिल हुए काफी लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। इस तरह का दावा किया जा रहा है कि बूंदी खान के चक्कर में उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। 23 बच्चे सहित 51 लोगों को इस वजह से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में पिछली रात भर्ती कराया गया। उपचार के बाद अब उनकी स्थिति सामान्य है और जल्द ही उन्हें यहां से डिस्चार्ज करने की तैयारी भी।
गर्मी का मौसम होता ही ऐसा है जिसमें सही खान-पान ना हो तो खास तौर पर मनुष्यों को लेने के देने पड़ सकते हैं । पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएं इसी मौसम में सबसे ज्यादा पेश आते हैं। मीडिया रिपोट्र्स में बताया गया की पहाड़ीपारा में एक परिवार के यहां वैवाहिक समारोह आयोजित किया गया था । रिश्तेदारों और अन्य लोगों को इसमें आमंत्रित किया गया। रात्रि को आयोजकों के द्वारा पॉलिथीन में पैक कर लाई गई स्वादिष्ट बूंदी सबको परोसी गई । कहा जा रहा है कि बूंदी को खाने के बाद लोगों का स्वास्थ्य बिगडऩे लगा। कुछ ही देर में 18 वर्ष से कम आयु के 23 बच्चे और 6 उम्र दराज लोगों की हालत खराब हो गई। मेडिकल कॉलेज कोरबा के अस्पताल चौकी प्रभारी डीके कुजूर ने बताया कि रात्रि 11:00 बजे यहां पर ग्रामीण क्षेत्र से 6 लोग इसी मामले में भर्ती कराए गए। बाद में 45 लोगों को यहां पर लाया गया जो सभी फूड प्वाइजनिंग से जुड़े हुए थे । चौकी प्रभारी ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग की घटना में जो लोग प्रभावित हुए हैं उनमें तीन पुरुष 11 महिलाएं 23 बच्चे और 14 लड़कियां शामिल है। इस तरह से कुल 51 ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या की वजह से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में रात्रि 11.00 बजे और उसके बाद एडमिट किया गया। मामले की जानकारी होने पर ड्यूटी डॉक्टर और अन्य कर्मचारियों ने इस पर संज्ञान लिया और शीघ्रता से उपचार देने की व्यवस्था की। चौकी प्रभारी ने बताया कि आज सुबह 11.00 बजे की स्थिति में ग्रामीण क्षेत्र के सभी लोगों की हालत सामान्य है।
जानकारी लेकर डिस्पोज कराया शेव बूंदी को
पहरीपारा मैं एक घर में वैवाहिक समारोह के दौरान वहां पहुंचे लोगों को पैक्ड शेव बूंदी का वितरण किया गया था। इसका सेवन करने के बाद लोगों की तबीयत खराब हुई। रात में ही पीडि़तों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया था। आज सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच जानकारी। पता चला कि संबंधित आइटम से जलने की गन्ध आ रही थी। स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसे सभी बच्चे हुए आइटम को डिस्पोज ऑफ करा दिया गया है। 370 की आबादी वाले मोहल्ले में किसी और व्यक्ति को समस्या तो नहीं है, इसका परीक्षण कर लिया गया है।

उचित खानपान की सलाह दी
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अब सभी क्षेत्रों में अभियान चलाने के साथ लोगों को सचेत किया जा रहा है कि गर्मी के मौसम में उन्हें संभल का रहना होगा। भोजन और पानी को लेकर लोग सतर्क रहें। दूषित पानी और जंक फूड के साथ कई दिनों पहले के बने हुए खाद्य पदार्थ का उपयोग करने से बचना होगा। अगर आप सलाह को फॉलो करते हैं तो यह आपके लिए अच्छा होगा।
डॉ दीपक राज, बीएमओ कोरबा