
भागलपुर। Bihar Flood ALERT बाढ़ की भारी तबाही से बेजार हो रहे जनमानस के लिए राहत की खबर आई है। गंगा के जलस्तर में सोमवार शाम से कमी आने लगेगी। फरक्का बराज का एक साथ 101 गेट खोल दिया गया है। यह जानकारी सांसद अजय कुमार मंडल ने दी है। उन्होंने कहा कि कहा कि हमारी सरकार बाढ़ के लेकर पूरी तरह सतर्क है। जिला प्रशासन के सहयोग से सभी बाढ़ प्रभावित परिवारों तक राहत पहुंचाने के लिए लगातार हम प्रयासरत हैं।
सांसद प्रतिनिधि अर्पणा कुमारी ने बताया कि फरक्का बराज के अधिकारियों से बात हुई है। बराज के अधिकारियों ने बताया कि 101 गेट खोले जा चुके हैं, जिससे पानी का प्रवाह तेज हुआ है। अनुमान है कि सोमवार शाम तक भागलपुर सहित पूरे बिहार में गंगा के जलस्तर में गिरावट शुरू हो जाएगी। वर्तमान में गंगा का जल स्तर काफी बढ़ा हुआ है, जिससे भागलपुर सहित बिहार में कई जगहों पर बाढ़ की भयावह स्थिति बनी हुई है। भागलपुर संसदीय क्षेत्र भी इस आपदा का दंश झेल रहा है। ऐसे संकट की घड़ी में सांसद अजय कुमार मंडल और सांसद प्रतिनिधि सह प्रदेश महासचिव जद (यू) अर्पणा कुमारी लगातार जनता को राहत पहुंचाने राहत शिविरों के निरीक्षण में लगे हैं।
एनएच 80 पर बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक
भागलपुर और कहलगांव के बीच एनएच-80 पर बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। हालांकि, छोटे वाहनों का परिचालन जारी है। जलस्तर में वृद्धि के बाद शंकरपुर और इंग्लिश फरका के पास डायवर्जन पर भी पानी बहने लगा। ऐसे में वाहनों के संचालन से डायवर्जन क्षतिग्रस्त हो सकता है। एनएच के सहायक अभियंता अंकित कुमार ने बताया कि इंग्लिश फरका के पास पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। पुल का निर्माण पूरा होने में तीन माह और लगेगा।