
जोगबनी (अररिया)। नए साल के पहले दिन नेपाल के सुनसरी जिले के लौकीही में पुलिस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद हालात बेकाबू हो गए। उक्त घटना सीमावर्ती गांव बेला सीमा के आसपास सटे नेपाल के सुनसरी जिले की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नेपाल सशस्त्र पुलिस की फायरिंग में एक कारोबारी की मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीण पुलिस पर भडक़ उठी। आक्रोशित ग्रामीणों ने पूर्व-पश्चिम राजमार्ग को लौकही के समीप जाम कर सडक़ पर प्रदर्शन किया। हालात इस कदर बिगड़ गया कि प्रदर्शनकारियों ने नेपाल आर्म्स पुलिस की एक चौकी को आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शन के कारण नेपाल का प्रमुख पूर्व-पश्चिम राजमार्ग पूरी तरह ठप रहा। जिस कारण नववर्ष मनाने नेपाल गए दर्जनों भारतीय वाहन और यात्री रास्ते में फंसे रहे। मौके पर हालात काबू में करने के लिए सुनसरी जिला पुलिस कार्यालय के आसपास भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई।



















