
रांची, 08 जनवरी ।
राज्य में शराब घोटाला केस में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत जांच कर रही एसीबी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसीबी ने छत्तीसगढ़ के शराब कारोबारी नवीन केडिया को गिरफ्तार कर लिया है। झारखंड में शराब घोटाला मामले की जांच कर रही एसीबी ने नवीन केडिया को गोवा से गिरफ्तार किया है। एजेंसी उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाने की तैयारी कर रही है। नवीन केडिया को एसीबी ने समन जारी कर पूछताछ के लिए एजेंसी के समक्ष उपस्थित होने के लिए भी कहा था। लेकिन वह एसीबी के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ। शराब घोटाला केस में आरोपी बनाए जाने के बाद उसने एसीबी कोर्ट से अग्रिम बेल भी मांगी थी।
लेकिन वहां भी उसे राहत नहीं मिली और कोर्ट ने उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद से वह एसीबी की नजरों में फरार चल रहा था।



























