कोरबा। जिले में छोड़ दिया जाए तो बाकी स्थिति में है। हालत यह है कि कटघोरा में लखनपुर जेन्जरा बाईपास को गड्ढों ने अपना शिकार बनाया है। अल्टीमेटम देने के बाद आज सुबह यहां पर प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम किया। ऐसे में दोनों दिशाओं में गाडय़िों की लंबी लाइन लग गई। हालांकि कुछ दिन पहले प्रशासन के द्वारा डिस्टिक मिनिरल फाऊंडेशन से ऐसी सभी जर्जर सडक़ों का सुधार करने के लिए टेंडर जारी किया गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार 25.98 करोड रुपए ऐसी सभी सडक़ों के सुधार के लिए खर्च किए जाने हैं। लेकिन तात्कालिक रूप से वाहन चालकों के साथ-साथ आम लोग समस्यामूलक सडक़ों पर करने की स्थिति में परेशान हो रहे हैं। कटघोरा क्षेत्र के लखनपुर में लोगों ने बाईपास की दुर्दशा से तंग चक्का जाम कर दिया। पहले से ही यहां पर मौजूद गढ्ढों में हालिया बारिश के कारण स्थिति और खतरनाक हो गई। जोखिम का पैमाना कहां पर काम है और कहां पर ज्यादा, इस बारे में लोग आकलन भी नहीं कर सकते। क्षेत्र के लोगों ने इसी इलाके के नजदीक कुर्सी और टेंट लगाकर प्रदर्शन किया। मौके पर उनके द्वारा नारेबाजी की गई। क्षेत्र वासियों का आरोप है कि काफी समय से सडक़ों की दशा इसी प्रकार की है। इससे समझा जा सकता है कि आवागमन के मामले में किस प्रकार की परेशानी पेश आती होगी। शिकायत इस बात को लेकर भी है कि प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ जिले के नेताओं को भी इसका पता है लेकिन वे कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। बाईपास पर चक्काजाम किए जाने का नतीजा यह रहा की अंबिकापुर और बिलासपुर की तरफ आवागमन करने वाले माल वाहन को की यहां पर लाइन लग गई। प्रशासन को इसकी भनक लगने पर स्थानीय अधिकारी हरकत में आए। बताया गया कि उन्होंने प्रारंभिक तौर पर समस्या ग्रस्त हिस्से में टेंपरेरी सुधार करने की बात कही है। ऐसा इसलिए कहा गया ताकि कुछ घंटे के बाद प्रदर्शन को समाप्त कराया जा सके।

RO No. 13467/7