नईदिल्ली,३० जुलाई ।
गुरुग्राम की एक कंपनी में कार्यरत चार्टर्ड अकाउंटेंट ने बंगाली मार्केट के एक होटल में मुंह में हीलियम गैस भरकर जान दे दी। मृतक की पहचान हरियाणा के करनाल निवासी धीरज कंसल (25) के रूप में हुई है। दिल्ली में हीलियम गैस से आत्महत्या का यह पहला मामला है। बाराखंबा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मृतक के हाथ के नीचे से और फेसबुक पर लिखा एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। धीरज जिस होटल में ठहरा था, पुलिस वहां के स्टाफ से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मृतक के इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिए हैं। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 28 जुलाई को बाराखंभा थाने की पुलिस को सूचना मिली कि एक होटल में ठहरा गेस्ट चेकआउट नहीं कर रहा और कमरे से दुर्गंध आ रही है। इस पर पुलिस, एफएसएल, दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचीं और कमरे का दरवाजा तोडक़र अंदर दाखिल हुईं। धीरज का शव बेड पर पीठ के बल पड़ा था। उसके मुंह में हीलियम सिलिंडर से जुड़ी पाइप लगी हुई थी। चेहरे पर मास्क और उस पर प्लास्टिक लिपटी हुई थी, जिसे गर्दन के पास टेप से चिपकाया गया था। पास ही सिलिंडर, मास्क और मीटर लगा हुआ उपकरण बरामद हुआ।
पुलिस के मुताबिक, धीरज ने 20 से 28 जुलाई तक बंगाली मार्केट के 18 स्कूल लेन स्थित होटल में कमरा बुक किया था। कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उसने लिखा कि अगर उसकी फेसबुक पोस्ट डिलीट हो जाए, तो यह नोट उसके विचार व्यक्त करने के लिए है। धीरज ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरे लिए मौत जीवन का सबसे खूबसूरत हिस्सा है। कृपया मेरी मौत पर दुखी न हों। आत्महत्या करना बुरा नहीं है, क्योंकि मुझ पर किसी की जिम्मेदारी नहीं है और न ही कोई मुझसे भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ है।