
वडोदरा। गुजरात के वडोदरा में महिसागर नदी पर बना गंभीरा पुल ढहने की घटना के बाद लापता हुए व्यक्ति की तलाश में लगातार चौथे दिन शनिवार को अभियान फिर से शुरू किया गया। इस हादसे में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। नदी से एक और शव बरामद हुआ और एक घायल व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
एक और व्यक्ति अब भी लापता है
वडोदरा के जिलाधिकारी अनिल धमेलिया ने बताया कि एक और व्यक्ति अब भी लापता है और उसे ढूंढने के प्रयास शनिवार को फिर से शुरू किए गए। आणंद और वडोदरा को जोड़ने वाले चार दशक पुराने गंभीरा पुल का एक हिस्सा बुधवार सुबह ढह जाने से कई वाहन महिसागर नदी में गिर गए थे।