
कोरबा। गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल साडा कोरबा में शनिवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया गया। स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी सविता पाठक, सह प्रभारी रेणुका लदेर के नेतृत्व में रासेयो की स्वयं सेवक छात्राओं के साथ स्टाफ ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरaक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम अधिकारी ने छात्राओं के पेड़ों का महत्व बताया। रोपित पौधों को संरक्षित करने का संकल्प छात्राओं ने ली। इस मौके पर प्राचार्य रणधीर सिंह, वरिष्ठ व्याख्याता रमा कर्मकार, रेणुका नायक, प्रेमलता साहू, गरिमा थवाईत व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।